पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रायपुर से आये चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम
कलेक्टर महासमुन्द भी रहे स्वास्थ्य शिविर में उपस्थिति, बोले- खान-पान में नियंत्रण, अनुशासित दिनचर्या का करें पालन तो रहेंगे निरोग
महासमुंद – जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य के प्रति चिंतन करते हुवे पुलिस लाइन महासमुन्द में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई।
स्वास्थ्य शिविर हेतु रायपुर एस एम सी हॉस्पिटल मोवा रायपुर के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम जिसमे कार्डियोलॉजी डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी, गायनोलॉजी डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी, आर्थोपेडिक डॉक्टर रोहित दुबे एवं न्यूरोसर्जन डॉक्टर अमित जैन व उनकी चिकित्सा टीम उपस्थित रहे।
शिविर में विभिन्न रोगों से परेशान पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के माता-पिता, पत्नी-बच्चों का शारीरिक जांच पश्चात दवाई एवं बेहतर चिकित्सा सलाह दी गयी साथ ही ईको, ईसीजी, ब्लड-शुगर, बीपी, लिपिड प्रोफाइल, एच बी वन सी टेस्ट की सुविधा इस शिविर में उपलब्ध कराई गई। महिला सम्बधी रोगों के लिए गायनोलॉजी डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी ने शिविर में उपस्थित महिलाओं की जांच की व बेहतर परामर्श दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर का लाभ पुलिस जवानों एवं उनके परिवार वालो के साथ-साथ बेंचमा, परसदा के ग्रामीणों को भी मिला। निःशुल्क स्वस्थ शिविर की जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीण आम नागरिको ने भी डॉक्टरों से अपनी बीमारी का इलाज कराया।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के इस स्वास्थ्य शिविर सम्बन्धी पहल से 138 पुलिस जवानो, उनके परिवार एवं ग्रामीण लाभान्वित हुवे।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के इस पहल को साकार रूप देने में विगोर फाउंडेशन के श्री रंजीत अग्रवाल जी की महती भूमिका रही।
स्वास्थ शिविर में कलेक्टर महासमुन्द श्री डोमन सिंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला सेनानी अनुज कुमार एक्का, डीएसपी तिलेश्वर यादव एवं रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर उपस्थित रहे।