राजधानी में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय मछुआ दिवस
रायपुर – राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मछुआ दिवस में गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने समाज के उत्थान और उत्तरोत्तर विकास के लिए समाज को एकजुट होने को कहा है। मछलीपालन विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मछुआ दिवस के अवसर पर श्री निषाद ने कहा कि मछुआ समाज अपने आप को कमजोर ना समझे समाज की एकता बनाए रखने के लिए मछुआ समाज में जागरूकता लाना आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के लोगों के लिए यह बड़े हर्ष की बात है की आज छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी मछुआ नीति की खामियों और नीति में बदलाव लाने के लिए नई मछुआ नीति बना रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की समाज के प्रति अच्छी पहल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि मछुआ समाज अपने मूल व्यवसाय से विमुख हो रहा है। गैर मछुआरे समुदाय के लोग मछली पालन जैसे कार्यों में उन्नत तकनीक का उपयोग कर समृद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के लोगों के लिए रायपुर शहर में पर्याप्त तालाब हैं और जहां तालाब नहीं होगा वहां भी तालाब खुदवाये जाएंगे, ताकि सभी मछुआ समितियों को काम मिले। ऐसी व्यवस्था सरकार के द्वारा बनाई जा रही है। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि आत्मनिर्भर बनिए मजबूत रहिए। आपका समाज सीधा, सरल, ईमानदार और प्रेरणा देने वाला समाज है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ संगठन के विभिन्न वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मछलीपालन विभाग के संचालक श्री व्ही.के .शुक्ला और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मछुआ समाज के लोग उपस्थित थे।



















