चुनाव प्रचार का अनुठा तरीका,काम और प्रचार साथ-साथ।

0
999

बागबाहरा- नगरपालिका बागबाहरा के भानपुर वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जितेन्द्र ठाकुर का चुनावी प्रचार बड़ा ही अनूठा है, सब्जी-भाजी बेचकर गुजर-बसर करने वाले जितेन्द्र जब सुबह-सुबह सब्जी-भाजी बेचने के लिए दरवाजे-दरवाजे आवाज लगाते हैं और घर की महिला या पुरुष सब्जी-भाजी लेने के लिए बाहर निकलते हैं

तो जितेन्द्र उन्हें सब्जी-भाजी बेचने के साथ-साथ उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं, वार्डवासी उनके इस अंदाज से प्रभावित भी हो रहे हैं, आपको बता दें जितेन्द्र के पिता पल्टूराम ठाकुर पूर्व में वार्ड नंबर 1 से पार्षद रह चुके हैं। 760 मतदाताओं वाले वार्ड नंबर 1 के लिए कल 21 दिसम्बर को मतदान होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here