धर्मांतरण को लेकर अब भाजयुमो भी हुई मुखर , जनजागरण पदयात्रा के माध्यम से शुरू करेंगे आंदोलन :- जसराज(बाला)चंद्राकर

0
419

बागबाहरा – भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ मे बढ रहे धर्मांतरण के लगातार मामले से आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बडा खतरा पैदा हो गया है । जब से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से धर्मांतरण के मामलों मे काफी बढोतरी देखने को मिल रहा है बस्तर के सुदूर आदीवासी क्षेत्र से लेकर सरगुजा और छत्तीसगढ़ के मैदानी व शहरी क्षेत्रों मे भी धर्मांतरण की खबर निकल कर आ रही है । लगातार भ्रम फैलाकर , दबाव बनाकर , प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने की बात सामने आ रही है परन्तु इस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जरा भी गम्भीर नजर नहीं आ रहा है ।
भाजयुमो अध्यक्ष जसराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी जिले के आला पुलिस अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को धर्मांतरण को लेकर अलर्ट रहने का पत्राचार किया जाता है , जोकि अपने आप में भाजयुमो द्वारा लगाएं गए आरोपों को प्रमाणित करता है । छत्तीसगढ़ सरकार कानून का हवाला देती है परंतु धर्मांतरण को लेकर कानून के रखवाले व पुलिस के आला अधिकारी द्वारा लिखे गए पत्र को गंभीरता से नहीं लिया जाता । यह अपने आप में सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है ।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते धर्मांतरण के मामले और इस विषय पर प्रदेश सरकार की निराशाजनक रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है । इसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में धर्मांतरण को लेकर जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है ।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 14 अगस्त को महासमुंद जिले में जन जागरण अभियान के तहत धर्मांतरण को लेकर विशाल पदयात्रा निकालेगी । भाजयुमो की यह पदयात्रा महासमुंद भाजपा कार्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए बिठोबा टॉकीज के सामने से गुजरते हुए महामाया मंदिर के रास्ते गांधी चौक होते हुए वापिस भाजपा कार्यालय में आकर समाप्त होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here