बागबाहरा – नगरपालिका चुनाव 2019 में आज मंगलवार को स्थानीय पुराने कालेज भवन में सम्पन्न हुए मतगणना परिणामों के अनुसार भाजपा के 6, काँग्रेस के 4 और निर्दलीय 5 उम्मीदवारों के जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा नगरपालिका चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, वही टिकट न मिलने पर काँग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े और जीत हासिल कर दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने काँग्रेस की जीत का जायका बिगड़ा कर रख दिया है, इस चुनाव में काँग्रेस को अपने चार उम्मीदवारों की जीत के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। दो काँग्रेस के बागी उम्मीदवारों सहित अन्य 3 निर्दलीय कुल 5 उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत का परचम लहराया है तथा ये जीत कर आयें निर्दलीय उम्मीदवार नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
भाजपा के 6 प्रत्याशी वार्ड नंबर 2 से मोगेश चन्द्राकर, वार्ड नंबर 3 से संतोषी कुलेश देवांगन, वार्ड नंबर 4 से साधना सोनी, वार्ड नंबर 5 सूर्या देवांगन, वार्ड नंबर 8 से प्रिन्स चावला और वार्ड नंबर 13 से दीपक यादव की जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है,
काँग्रेस के प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 1 से रामकुमार ठाकुर, वार्ड नंबर 6 हेमीन ठाकुर, वार्ड नंबर 9 से हीराबाई बघेल और वार्ड नंबर 11 से खिलेश्वरी बघेल की जीत, काँग्रेस के लिए कुछ हद तक राहत का सबब हो सकता है।
वही निर्दलीय प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 7 से मंतराम यादव, वार्ड नंबर 10 से आशाराम बान्धे, वार्ड नंबर 12 से लोकेश्वर चन्द्राकर, वार्ड नंबर 14 से निर्मला देवांगन, और वार्ड नंबर 15 से अनीता ताण्डी विजयी हुए हैं।
भाजपा के साथ राजनैतिक विडम्बना यह है कि बागबाहरा नगरपालिका का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है और भाजपा की एक भी अनुसूचित जाति महिला उम्मीदवार चुनाव नही जीत पायीं हैं, ऐसे में वह वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय जीत कर आयीं अनुसूचित जाति महिला उम्मीदवार अनीता ताण्डी को अध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थन दे सकती है। अगर भाजपा अनीता ताण्डी के नाम पर सहमत होती है तो ऐसे में वार्ड नंबर 12 और 14 के निर्वाचित निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिल सकता है । लेकिन अध्यक्ष पद के लिए काँग्रेस की ओर से दो अनुसूचित जाति महिला उम्मीदवार वार्ड नंबर 9 से हीराबाई बघेल तथा वार्ड नंबर 11 से खिलेश्वरी बघेल निर्वाचित हुई हैं, काँग्रेस भी इन दोनों में से किसी एक को अध्यक्ष प्रत्याशी बना सकती है क्योंकि उसके बागी नव निर्वाचित दोनों निर्दलीय पार्षद अतत: मान-मनौवल के बाद काँग्रेस का साथ देने को राजी हो सकते हैं, वैसे में बाकी बचे तीनों नव निर्वाचित निर्दलीय पार्षद वार्ड नंबर 12 के लोकेश्वर चन्द्राकर वार्ड नंबर 14 की निर्मला देवांगन एवं वार्ड नंबर 15 की अनीता ताण्डी की भूमिका अध्यक्ष चुनाव के लिए महत्वपूर्ण हो गयी है।