ई-मेगा कैंप में समस्याओं का हुआ समाधान,जनकल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभ

0
549

बागबाहरा।। जनपद पंचायत सभा गृह में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ई-मेगा कैंप का आयोजन रविवार 24 अक्टूबर 2021 को किया गया। इस केम्प के माध्यम से शासन की विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश कुमार गोलछा (एसडीएम) ने आयोजन के बारे में बताया कि केम्प के माध्यम से शासन की महती योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुचाने के लिए है।आरबी. सी. 6-4 के तहत पांच हितग्राहियों को बीस लाख रुपया, जाति प्रमाण पत्र के 13, नोनी सुरक्षा योजना दो, मनरेगा 10, राष्ट्रीय इंदिरा गांधी विधवा पेंशन 10, ट्रायसायकल दो, छ.ग. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन में पांच, मातृत्व अवकाश भत्ता में एक, गोधन न्याय योजना में छह, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 10, दीनदयाल उपाध्याय आजीविका मिशन में चार सहित जन्म प्रमाण पत्र में दो हितग्राही लाभान्वित हुए। जिसमें
प्रेम कुमार साहू-गाजर, कमल नारायण चन्द्राकर-गांजर, दीपक चन्द्राकर-गांजर, धनेश्वर गांडा-कोटनपाली, रामलखन रावत कोटनपाली, मनोज गोंड- कोटनपाली रेखाराम तेली- कोटनपाली, मनराखन गाडा-कोटनपाली, बिसाहू ठाकुर बिराजपाली, मोतीराम सतनामी-डुमरपाली मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, श्रीमती कुसुम यादव- तेन्दूकोना मनरेगा में मातृत्व अवकाश, रमेश कुमार कन्नोजे- मामाभांचा, दीपक कुमार साहू-चरौदा कोट्रायसायकल प्रदाय योजना के तहत ट्रायसायकल, जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह कमरौद-गायत्री साहू, जय दुर्गा वन स्व सहायता समूह जामली-ज्ञानबाई, जय गां कर्मा स्व सहायता समूह कमरौद-पूर्णिमा सेन, संजय मां तारिणी स्व सहायता समूह खेटकला-चन्द्रकला ठाकुर, जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह | खैरटकला-मानबाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एक लाख रुपया का स्वीकृति पत्र राशि, सोमु ध्रुव-पोटिया, तीजकुवर पोटिया, जात्री बाइ बरिहा-पोटिया, समारू ध्रुव-पोटिया, मोहनी बाई पोटिया, अदालत दास-पोटिया, अमृत बाई-पोटिया, अमरूत बाई-पोटिया, मनटोरा साहू-पोटिया, बैसाखिन बाई-पोटिया को पेंशन योजना के तहत, अरूण पिता कृष्णलाल उखरा, गैंदसिंह पिता मेहत्तर- उखरा, भोजराम पिता मेघराज-टोंगोपानी, रेमल पिता रून्जु-कोटरीपानी, सोमनाथ पिता पलटु-टोंगोपानीकला गोधन न्याय योजना के तहत, चांदनी पिता कुमार- डुमरपाली, वदना पिता शत्रुघन कसहीवाहरा को नोनी सुरक्षा योजना में, उर्मिला गोस्वामी पति काशीपुरी छिबर्रा, कांतिबाई पति हिरउराम-झिटकी, शिवचरण पिता मखियार कारागुला,

धनेश ठाकुर पिता रामायण कारागुला को आरबीसी 6-4 के तहत चार चार लाख रुपया, साधुराम पिता भागीरथी सुनसुनिया धवल यादव पिता संतोष-गांजर, लोक दीवान पिता लोकनाथ-डोकर पाली, दलकुमारी पिता लोकनाथ डोकरपाली, गतेश्वर पिता किसुन-टुरीझर, दुष्यंत पिता भुषण-दावनबोड़, पोखराज पिता महेश-सिर्री, रूपेश पिता घनश्याम सुनसुनिया, हितेश पिता घनश्याम -सुनसुनिया, मधु पिता भागीरथी-डोकरपाली, केशल पिता सुभान खुसरूपाली, साहिल पिता प्रेमलाल खुसरूपाली, पुष्पेन्द्र पिता भीषम-खुसरूपाली, वासनी पिता चंद्र खुसरूपाली को जन्म प्रमाण पत्र, बागबाहरा स्वच्छता समिति को गोधन न्याय योजना, उमेश चौहान किराना व्यवसायी बागबाहरा, सविता पाण्डे किराना व्यवसायी, संगीता चौहान ब्बॅटी पार्लर, तिल्ला बाई किराना व्यवसायी को शहरी आजीविका मिशन के तहत राशि, राधा देवांगन पति दीनू देवांगन, मिथला लोहार पति श्यामलाल, सरस्वती पति मुकेश, पूर्णिमा पति पंकज दीप, रजनी पति निर्मल, पूर्णिमा ताण्डी पति कन्हैया, सायबुनी तांडी,लक्ष्मी पति गोविन्दा, रामसखी पति राजाराम, वंदना पति संतोष यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन अनुज्ञा नगरीय प्रशासन द्वारा, उर्वशी पति उमेश निराला, सुहानी पिता पुरन को जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पूजा बंसल डिप्टी कलेक्टर, अमरनाथ दुबे सीएमओ सहित विकासखंड के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here