झलप क्षेत्र के गुड़ेलाभाठा पर स्थित ढेलवा पहाड़ में चल रहे 3 दिवसीय वीर बलिदानी राजा बालक दास जयंती समारोह में कल 19 तारीख को समाज की गुरु वंशज गुरु दीदी प्रियंका जी (केबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी की बहन) का आगमन दोपहर 1 बजे हो रहा है । जिनका स्वागत सह रैली समाज जनों के द्वारा झलप बस स्टैंड में भव्य रूप से की जाएगी ।तत्पश्चात छिलपावन चौक होते हुए रैली गुड़ेलाभाठा के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन सामिल होगे।


















