गांजा तस्करी करते दंपत्ति को बागबाहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार स्कूटी में कर रहे थे गांजा की तस्करी

0
378

बागबाहरा – बीते कल दोपहर को बागबाहरा पुलिस नेएक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र0 CG 04 LV 3587 में दो व्यक्ति जो उडिसा से महासमुन्द की ओर NH353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है कि सूचना तस्दीक पर NH353 पिथौरा चौक बागबाहरा पहुचे उसी समय थोडी देर बाद उडिसा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र. CG 04 LV 3587 आया जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें एक दंपत्ति को पकड़ा गया चालक सुनिल निषाद एवं नम्रता निषाद निवासी शंकर नगर वार्ड नं0 03 न्यू शांति नगर चंगूला रेस्टोरेंट के पिछे रायपुर छ0ग0 थाना सिविल लाईन रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताये जिनके कब्जे से 01. एक भूरा रंग कि बैग में 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 110000 रूपये 02. एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा पुरानी स्तेमाली क्रमांक CG 04 LV 3587 कीमती 50,000रूपये 03. एक काले रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाईल कीमती 5000 रूपये 04. एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये 05. नगदी रकम 250 रूपये जुमला कीमती 166250 रूपये को जप्त किया आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव , आरक्षक एकलब्य् बैंस , आरक्षक शंकर ठाकुर, आरक्षक भेठनारायण सिन्हा, आरक्षक पीयूष शर्मा का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here