जीवन कौशल सत्रों के अवलोकन के लिए प्रोत्साहित करें डाइट के व्याख्याता और जिला अधिकारी – श्री पी. दयानंद

0
588

परियोजना विजयी की अर्द्धवार्षिक समीक्षा

रायपुर – प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री पी. दयानन्द ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में चल रहे परियोजना विजयी के अंतर्गत सरगुजा जिले में अर्द्धवार्षिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम संचालन के लिए समस्त जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डाइट के व्याख्याताओं और जिला अधिकारियों को निकटवर्ती संस्थाओं में भ्रमण करके जीवन कौशल सत्रों के अवलोकन के लिए प्रोत्साहित किया। 


बैठक में सरगुजा जिले में समस्त के.जी.बी.वी. में चल रहे जीवन कौशल के सत्रों का विवरण और सत्रों के माध्यम से बच्चों में हो रहे सकारात्मक प्रभाव के बारे में अधिक्षिकाओं और शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान सरगुजा जिले से कार्यक्रम समन्वयक सुश्री नाजिया परवीन ने शाला भ्रमण और सत्र अवलोकन के आधार पर अपने अनुभव साक्षा किए। परियोजना विजयी के अंतर्गत मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला साथ ही संस्था स्तर पर जिले से सहयोग की अपेक्षा जताई। 
बैठक में छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के डॉ. एम. सुधीश, समस्त जिला अधिकारी, रूम टू रेडी से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रभात जायसवाल, समस्त के.जी.बी.वी. और शिक्षिकाएं उपस्थित थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here