कुरूद में मदिरालयों के समीप अवैध खोमचों, ठेलों को हटाने की गई कार्रवाई

0
1383

धमतरी – कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार नगर पंचायत कुरूद क्षेत्रांतर्गत स्थित मदिरा दुकानों के समीप बिना अनुमति के अवैध ढंग से संचालित किए जा रहे खोमचों, ठेलों व चखना सेंटरों को हटाने की कार्रवाई संयुक्त विभागों की टीम के द्वारा की गई। जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि कुरूद नगर में स्थित मदिरा दुकानों के आसपास कतिपय ठेले, खोमचे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे, जिन्हें हटाने के लिए राजस्व विभाग, आबकारी, पुलिस तथा नगरीय निकाय प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध ढंग से संचालित खोमचों, ठेलों को हटाने आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने जिले में संचालित मदिरा दुकानों के आसपास खोमचे, ठेलांे, होटलों की जांच करने के लिए एक टीम गठित की थी, जिसके द्वारा उपरोक्त जगहों में खाद्य सामग्री, प्लास्टिक सामग्री, साफ-सफाई, नशे के तौर पर लाए जाने वाली अन्य चीजों की जांच कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेश के परिपालन में मदिरा दुकानों के समीप अस्थायी खोमचों, ठेलों में दबिश देकर सतत् जांच की कार्रवाई संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here