4 अंतर राजकीय शराब तस्कर 50 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार

0
463

महासमुंद जिले में बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर दो वाहनों में अवैध रूप से परिवहन करते मध्यप्रदेश की शराब 50 पेटी जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर को मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही हेतु बागबाहरा से पिथौरा की ओर रवाना हुए, जहाँ दो वाहन पिकउप और स्विफ्ट कार एक साथ आए. जिसमे पिकउप वाहन वापस पिथौरा की तरफ गाड़ी मोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमे पिकअप सवार दो लोगों ने अपना नाम रितेश प्रधान पिता कांतिलाल प्रधान, जिला बरगढ़ उड़ीसा तथा उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जगन्नाथ पिता गोपाल यादव, थाना पदमपुर जिला बरगढ़ का होना बताया.

इसके अलावा कार में जो आरोपी पकड़ाए उसने अपना नाम अरविंद डालमिया पिता ओमप्रकाश डालमिया रायगढ़, तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंकित कश्यप पिता शैलेंद्र कश्यप, रायगढ़ का बताया.

पुलिस ने जब पिकअप वाहन की तलाशी ली तो, उसके चालक रितेश प्रधान द्वारा वाहन की रद्दी कागज भरा होना बताया. जिसे वाहन के डाला को खोल कर चेक किया गया तो पीछे रखे 30 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अवैध गोवा शराब पाया गया. तथा स्विफ्ट कार के पीछे डिक्की को चेक करने पर डिक्की में रखे कुल 20 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब पाया गया.

पुलिस द्वारा पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि मध्य प्रदेश की शाराब वह छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से लाये थे. जिनके दोनों वाहन से कुल 50 पेटी शराब कीमत 2 लाख 62 हजार 500 रुपये को जप्त किया गया. और आरोपियों को रिमांड पर भेजकर आबकारी एक्ट 34(2) की कार्यवाही की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here