65 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस का सिविक एक्शन प्रोग्राम टुहलु में सम्पन्न…

0
674

बागबाहरा – 65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जी समवाय टूहलु में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका शुभ आरम्भ संजय कुमार सिंह उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ के आतिथ्य में विजय कुमार सिंह कमान्डेंट 65 वीं बटालियन की उपस्थिति में कराया गया इस अवसर पर जी / 65 बटालियन की परिचालनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव टुहलु, खैरटकला, भलेसर, पलसीपानी, टेका, चोरभट्टी, कछारडीही इत्यादि के ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया।

उपस्थित ग्रामीण

इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं को साड़ी, कंबल, दवाईयां एवं बच्चों को कपड़ा इत्यादि सामग्री वितरित किया गया।

65 बटालियन के वाहिनी कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने टूहलु में तैनात जी/65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इसके अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेंट ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता/ ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वही दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है । मार्च महीने में 65 बटालियन के द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह तीसरा सिविक एक्शन प्रोग्राम है। इससे पहले ग्राम कुल्हाडी घाट एवं बटालियन मुख्यालय तुलसी बाराडेरा रायपुर में बटालियन द्वारा आयोजन किया जा चुका है। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता की आर्थिक सहायता के साथ साथ उनके जीवन स्तर को सुधारने हेतू बल की तरफ से हरसंभव प्रयास करना होता है।

इस अवसर पर कमाण्डेंट विजय कुमार सिंह, कंपनी कमाण्डर जी 65 बटालियन सहायक कमाण्डेन्ट मुकेश कुमार मीना, जी समवाय के अन्य कार्मिकों के अतिरिक्त संजय कुमार सिंह उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद, विजय कुमार सिंह कमान्डेंट 65 वीं बटालियन, नीलम जॉन रेड्डी एस एम ओ, रविन्द्र सिंह उप कमान्डेंट, लितेश सिंह एसडीओपी बागबाहरा, मुकेश कुमार मीणा सहा. कमान्डेंट जी 65, भूदेव धमानिया सहा कमान्डेंट, सिद्धेश्वर सिंह थाना प्रभारी कोमाखान, रामावतार पटेल, लक्ष्मी नारायण साव चौकी प्रभारी संदीप यादव, अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here