बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में सन-2021 तक सर्दी, खांसी, बुखार नार्मल डिलीवरी जैसे छोटे मोटे इलाज ही होते थे और थोड़ा सा भी दुविधा जनक या कठिन ईलाज कराने वालों को जिला अस्पताल जाना पड़ता था डॉक्टरों की कमी व सुविधा के अभाव के चलते स्वास्थ्य केंद्र सीमित रह गया था लेकिन 6 जनवरी-2022 जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. रेवेंद्र साहू की नियुक्ति हुई स्वास्थ्य केंद्र में सीसेरियन के साथ-साथ अन्य और मरीजो की संख्या बढ़ गई तथा आमजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा पर भरोशा हो गया साथ ही साथ वहां के डॉक्टरों व नर्स की टीम ने ऑपरेशन थियेटर की सफाई स्वयं कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महज 9 माह में ही 198 सीसेरियन केश जिसमे कई बहुत कठिन ऑपरेशन थे तथा जुड़वा बच्चों को भी सुरक्षित किया व 1300 महिला नसबंदी भी किये। ऐसा नही की बागबाहरा में सिर्फ यहाँ के लोकल मरीज आते है बल्कि बाहर अन्य जिला व अन्य प्रदेश के मरीज भी बागबाहरा में आकर इलाज करवा रहे है और मरीजो का लाखो रुपये का बचत भी हो रहा है।वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में एक ऐसा ही मामला आया जिसमे डॉ. रेवेंद्र साहू ने अपने टीम के साथ ऑपरेशन कर पेट से करीब 1.5 kg का ओवरियन शिष्ट(ट्यूमर) को सफलता पूर्वक बाहर निकाला।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में डॉक्टरों की इस मेहनत को देखकर लोगो मे शासकीय अस्पताल के प्रति व डॉक्टरों के प्रति विश्वास बढ़ा है और गरीब जनता तो इसे अपने लिए वरदान समझ रही है तथा डॉक्टरों की प्रसंशा भी की जा रही है।



















