रायपुर – हम फॉउंडेशन छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी गठन की बैठक रविवार को रोटरी क्लब सिंगापुरसिटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक एडवोकेट निशिकांत चौधरी (हम फाउंडेशन) के अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने ने सभा को संबोधित करते है कहाँ की मानव सेवा ही परमात्म सेवा है साथ ही उन्होंने हम फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि समाज का ऐसा तबका जो अपनी दैनिक आवश्यकताओ की पूर्ति कर पाने में असमर्थ है उन तक पहुँच कर हम फॉउंडेशन (HUM FOUNDATION) उनकी सेवा कर सके। समाज मे रहने वाले लोगों को अपने ही पारिवारिक सदस्य मान कर यदि हम काम करे तो समाज की ऐसी बहुत सी समस्याओं का आसानी से समाधान किया जा सकता है।
हम फाउंडेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र दुरुगकर ने शपथ लिया व संगठन की मजबूती एवम उसके उद्देश्यों को गतिशीलता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

हम फॉउंडेशन के प्रदेश संगठन महामंत्री निर्वाचित किये गये राजकुमार शुक्ला ने कहा कि संगठन के हित एवं संगठन मजबूती के लिए सबको साथ लेकर संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप काम करेंगे। वहीं सभी सदस्यों के साथ मिलकर फाउंडेशन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर इसे नया आयाम देंगे। छत्तीसगढ़ हम फॉउंडेशन की महिला प्रमुख के रूप में करुणा दुरुगकर को चुना गया।
कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से गई। साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों के साथ फाउंडेशन के उद्देश्यों व उनको कैसे क्रियान्वित करना है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।



















