खेल डेस्क( the गोठ)। आईपीएल के इस सीजन का आज 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच होने वाला है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में अब तक मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में लगातार चार मुकाबले हार कर मुश्किलों में पड़ गई है। यही हाल इस सीजन अब तक CSK की टीम का भी था, पर कल के मुकाबले में CSK को मिली पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के फैन्स भी अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार शाम 7:30 बजे पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी।
बता दें कि मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अब लगातार मुकाबले जीतने होंगे। 10 टीमों की अंकतालिका में मुंबई की टीम सबसे निचले क्रम यानी 10वें नंबर पर चल रही है। मौजूदा सीजन में मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में सामने नजर आई है। हालांकि सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद मुंबई की टीम मध्यक्रम में थोड़ी मजबूत जरूर हुई है। गेंदबाजी में बुमराह भी अब अपने फार्म में वापिस अच्छी गेंदबाजी करते नजर आ रहे है।
वहीं बात करें पंजाब की तो मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इस बार पंजाब किंग्स की टीम चार में दो मैच जीतने में सफल रही है ।जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब को उसके पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया था। ऐसे में उसकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। दूसरी ओर, चार मैचों में 4 अंक हैं और वह अंकतालिका में नंबर 7 पर है।
एक्सपर्टस का मानना है कि मुंबई इंडियंस अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर फैबियन एलन को रमनदीप की जगह मौका दे सकती है।
बता दें कि पंजाब के मध्यक्रम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है।वहीं गेंदबाजी में भी कागजों पर यह टीम मजबूत नजर आ रही है। पंजाब किंग्स की टीम से किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।पंजाब अपने पुराने फॉर्मुले – 4 गेंदबाज और 2 ऑलराउंडर के साथ उतर सकता है।जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब के लिए गुजरात के खिलाफ डेब्यू किया था।बेयरस्टो से इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े
अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक के मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो इसमें मुंबई का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों में हालांकि ज्यादा अंतर नहीं है. सिर्फ दो मैचों से मुंबई की टीम पंजाब से आगे है. अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच हुए हैं जिसमें से 13 मैचों में पंजाब को जीत मिली है जबकि 15 मैचों में मुंबई ने बाजी मारी है. इन दोनों टीमों के बीच ऐसा कोई मैच नहीं रहा जिसका परिणाम न निकला हो या टाई रहा हो.
संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), लियाम लिविंग्सटन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस – ईशान किशन (कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, फैबियन ऐलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट.