बागबाहरा- गत दिनों माननीय टी.एस. सिंहदेव जी स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री का महासमुंद दौरा कार्यक्रम था जिसमे नगरपालिका परिषद बागबाहरा के पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु) ने महासमुंद स्थित सर्किट हाउस में माननीय कन्हैय्या अग्रवाल प्रदेश महामंत्री,मनोज एस गोयल, के सान्निध्य में मंत्री जी से सौजन्य भेट कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में ब्लड बैंक खोलने तथा सोनोग्राफी मशीन लगाने की मांग किये।
पार्षद लोकेश्वर ने आगे बताया कि बागबाहरा में विगत 4 माह से बी एम ओ ,डॉक्टर,हॉस्पिटल स्टाफ के मेहनत से सीसेरियन ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया है जिसमे क्षेत्र के साथ साथ अन्य जिले अन्य प्रदेश के मरीज भी आकर सीसेरियन ऑपरेशन करवा रहे है तथा जिस ऑपरेशन पर लोग प्राइवेट हॉस्पिटलों में पचास हजार तक खर्च कर इलाज करवाने मजबूर थे वह ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में मुफ्त में हो रहा है।
पार्षद लोकेश्वर ने बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रेवेंद्र देव साहू को नियुक्त करने पर मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
तथा बागबाहरा में मरीजो को ब्लड के लिए भटकना न पड़े जिसे देखते हुए ब्लड बैंक स्थापित करने का मांग किया व सोनोग्राफी मशीन जिसके लिए मरीजो को आज भी महासमुंद जाना पड़ता है उक्त मशीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में ही लगाने का मांग रखा।