महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बदहाली के आंसू रो रहा है। बदहाली का शिकार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बागबाहरा में दो कमरे है जिसके एक कमरे में ताला लटका रहता है तो वहीं दूसरे कमरे में आए दिन स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते बाहर से आने वाले लोग परिसर में स्थित शौचालय को वॉशरूम के रूप में इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहां पसरी गंदगी और बदबू के कारण लोग उसका उपयोग करने से कतराते हैं और लोग लघुशंका या शौच के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाने को मजबूर है जिससे लोग काफी परेशान है…. आपको बता दें की इस रेस्ट हाऊस में हर दूसरे तीसरे दिन विधायक, सांसद या अधिकारी, कर्मचारियों का आना – जाना लगा रहता है फिर भी रेस्ट हाऊस के कोने पर बने शौचालय में गंदगी इस कदर पसरी है की शौचालय में कीड़े पनपने लगे हैं जिससे कई अन्य प्रकार की संक्रमण फैलने की संभावना है।
महिलाओ को होती हैं दिक्कत
बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष रवि फरोदिया ने बताया कि शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है। परिसर में महिलाओ के लिए किसी भी तरह की वसरूम की व्यवस्था नहीं है जिससे महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अफसरों की लापरवाही से स्वच्छता को लग रहा पलीता
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बागबाहरा में बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही लगातार बनी हुई है। रेस्ट हाऊस में स्वच्छता और टॉयलेट जैसी बुनियादी जरुरतों का अभाव जन प्रतिनिधियों एवम् अधिकारी कर्मचारियों समेत आने जाने वाले लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बना है। इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के अफसर पूरी तरह बेपरवाह हैं।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बागबाहरा के इंचार्ज भागबली साहू से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
“इस प्रकार से गंदगी पसरा हुआ है तो बिल्कुल ही गलत है परिसर में सफाई होनी चाहिए मैं खुद ही भागबलि साहू से बात करता हूं और तत्काल उसको सफाई करवाने को कहता हूं।“
उमेश कुमार साहू एस.डी.एम. बागबाहरा