बागबाहरा के शासकीय अस्पताल में डिलीवरी के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं गर्भवती महिलाएं…

0
803

बागबाहरा – बागबाहरा के शासकीय अस्पताल में सिजेरियन से “किलकारी” गूंज रही हैं जिससे आम लोगों की उम्मीदें बढ़ रही हैं और बड़ी संख्या में लोग डिलीवरी के लिए बागबाहरा शासकीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.. स्वास्थ्य सुविधाएं आम जन व हर परिवार की मूलभूत जरूरत है। पर्याप्त इलाज की कमी के कारण आज भी कीमती जिदगियों की सांसों की डोर अधर में टूट रही थी। पूर्व में विशेषज्ञों की कमी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में प्रसूति के लिए पहुँचे गंभीर प्रसूताओं को बागबाहरा से जिला अस्पताल तक पैंतीस किलोमीटर की राह तय करना होता था। जो किसी जंग लड़ने से कम नही था, और इसमें से कई नवागंतुक की जिदगी या तो दम तोड़ रही थी या निजी अस्पतालों के भारी भरकम फीस चुकाने में आम लोग कर्ज के तले दब जाते थे। लेकिन अब बागबाहरा के सरकारी अस्पताल में बच्चों की किलकारियों से गुंजायमान हो गया है। सुरक्षित व संस्थागत प्रसव के लिए गंभीर गर्भवती महिलाओं के परिजन को भटकना नही पड़ रहा है। अब सरकारी अस्पताल में ही सिजेरियन प्रसूति होने लगी है।जिससे आमजन निजी अस्पताल के चुंगल से मुक्त होते जा रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सिजेरियन प्रसूति सुविधा उपलब्ध होने से हर एक परिवार के लगभग 50 हजार से रुपए की बचत हो रही है। बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिसंबर माह से लेकर अब तक लगभग 1130 डिलीवरी कराई गई है मिसमे से 800 सामान्य और 330 सिजेरियन डिलीवरी सामिल है । अब क्षेत्र के साथ साथ अन्य क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के परिजन सामान्य व सिजेरियन प्रसूति की बड़ी उम्मीद लेकर बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं और वह पूरा भी हो रहा है, जो निश्चित रूप से यहां की बेहतर व्यवस्था सुविधा का प्रमाण है।

और बढ़ रही हैं सुविधाएं..

गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ता था और जिसके लिए 800 से 1000 रुपए लिया जाता था लेकिन अब इसकी सुविधा बागबाहरा के शासकीय अस्पताल में हो चुकी है जिससे गरीब गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए भी अब भटकना नहीं पड़ेगा इसमें सोनोग्राफी मशीन से अब तक 20 सोनोग्राफी भी की जा चुकी है जिससे गर्भवती महिलाओं को और भी ज्यादा सुविधा मिल रही है साथ ही साथ ब्लड यूनिट की भी व्यवस्था में की गई है।

“हर महीने करीब 100 से 120 तक डिलेवरी बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है जिसमें लगभग 30-40 सिजेरियन डिलीवरी शामिल रहते हैं अब यहां पर सोनोग्राफी की भी सुविधा उपलब्ध हो गई है साथ ही साथ ब्लड यूनिट भी उपलब्ध है लोगों में विश्वास बड़ी है और हमारा भी प्रयास है कि लोग प्राइवेट अस्पतालों में ना जाकर शासकीय अस्पताल में आए और बेहतर सुविधा के साथ डिलीवरी हो और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को इसका फायदा मिल सकें।”

डॉ. रेवेन्द्र साहू स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here