साई जन्मोत्सव मनाने बैठक सम्पन्न

0
1504

बागबाहरा –  नगर के भानपुर वार्ड क्रमांक 01 में स्थित ॐ साई मंदिर में वार्षिक जन्मोत्सव मनाने के लिए 17 नवम्बर 2019 को रविवार की शाम साई मंदिर परिसर में बैठक सम्पन्न हुई है जिसमे साई जन्मोत्सव मनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई । साई मंदिर निर्माण एवं विकास समिति के अध्यक्ष सिकंदर ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साई मंदिर भानपुर में 3 एवं 4 दिसंबर को जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने के लिए मंदिर की साज – सज्जा के विभिन्न कार्यक्रम भी कराये जाएंगे ।

ये है कार्यक्रम एवं आकर्षण केंद्र

1. 3 दिसंबर2019 मंगलवार को  कलश यात्रा (गायत्री मंदिर से साई मंदिर मुख्य मार्ग से)
2. कलश यात्रा में बैंड पार्टी , राउत नाचा , पंथी नृत्य  एवं रात्रिकालीन भजन संध्या ।

3. 4 दिसंबर 2019 हवन पूजन एवं महा भंडारा

ये सदस्य रहे उपस्थित
साई मंदिर निर्माण एवं विकास समिति में साई जन्मोत्सव मनाने की बैठक में सिकन्दर ठाकुर , संजय शर्मा , आर पी दुबे , टीकम चंद निषाद , मोहित उपाध्याय , अशोक ध्रुव , संटी सलूजा , जित्तू चंदेल , बाला चन्द्राकर , महेश हरपाल , मेघु साहू , शहजान पाशा , सत्या चन्द्राकर , रवि सेन , जय किशन देवांगन , अशोक दीप , गगन बघेल , नवाब खान , अजय ठाकुर , बलदाऊ चन्द्राकर , देवलाल साहू , विनोद यादव , प्रीत राम साहू उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here