महासमुंद 9 नवम्बर 2022/- छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा छटवीं के लिए सैनिक स्कूल जिला अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म विगत 21 अक्टूबर से ऑनलाइन भरना शुरू हो गये है। महासंमुद जिले के पात्र इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए रक्षा अधिकारी की तैयारी के लिए सुनहरा मौका है। कक्षा 6 के लिए पात्र छात्र और छात्राये दोनों सैनिक स्कूल 2023 एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 तक है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य सैनिक स्कूल अम्बिकापुर मेण्ड्राकलां जिला सरगुजा से या दूरभाष क्रमांक 07774-261609, 77470-32999 पर सम्पर्क किया जा सका है। सैनिक स्कूल के प्राचार्य मिताली मधुमिता ने बताया कि ऑनलाईन फार्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनआईसी डॉट इन) पर भरे जा सकते है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए रूपए 500 एवं अन्य वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए रूपए 650 परीक्षा शुल्क है । परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या पेटीएम वालेट के माध्यम से किया जा सकता है।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक़ अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आरक्षण, योजना/अवधि /पाठयक्रम,उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.in(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूड डॉट एनटीए डॉट एसी डाट इन) एवं https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन)
व सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschoolambikapur.org.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सैनिक स्कूलअंबिकापुर डॉट ओरजी डॉट इन) का अवलोकन किया जा सकता है ।