विधायक ने किया सिख समाज का आत्मीय स्वागत

0
449

बागबाहरा – नगर में गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पे सिख समाज के द्वारा प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का स्वागत नगर के मुख्य मार्ग पे जय चण्डी किराना स्टोर के सामने खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती योगेश बघेल ने किया। जिसमें विधायक द्वारिकाधीश यादव एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती बसंती योगेश बघेल के द्वारा क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जुगराज बघेल जी, महेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अंकित बागबाहरा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर,झुग्गि झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव शहज़ान पाशा नजीर पाशा, पुष्पेंद्र चंद्राकर, मजीद खान, कुलवंत खनूजा, झलक के सरपंच प्रतिनिधि सीटू सलूजा, राजेश सोनी, बी.आर. मांझी, बड़ा खान, काशी शर्मा, राजा बग्गा, किशन जगवानी राजू चंद्राकर गिरीश पटेल, पंकज हरपाल, मनोज अग्रवाल, राजू अग्रवाल, संजू अग्रवाल, राजा झलप, सुमित बघेल, गोविंदा चंद्राकर, दुर्गा सागर, रज्जाक खान, हरप्रीत छाबड़ा, गणेश शर्मा,शेखर चंद्राकर,रमेश साहू, पिंटू साहू, विधायक प्रतिनिधि योगेश बघेल, अल्लू खान, लखबीर छाबड़ा, नवनीत सलूजा, अजीत दुआ, सतवीर छाबड़ा, नरेंद्र बग्गा, हरमीत, बलवीर, सौरव बग्गा, मोनू होरा, अमृत छाबड़ा, अरविंद छाबड़ा इत्यादि नगर के गणमान्य नागरिक, सिख समाज एवं अन्य समाज के नागरिक गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here