बागबाहरा। नगर में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन नगर के हृदय स्थल दुर्गा माता मंदिर के सामने 14 फरवरी से कराया जाएगा । इस भागवत कथा के वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज हैं। बतादे की पंडित कृष्ण शास्त्री बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ किशोर सिन्हा ने आगामी दिनों में होने वाले भागवत कथा की रूपरेखा एवं तैयारी की जानकारी दी जिसमे भागवत के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का आरम्भ किया जाएगा। डॉ किशोर सिन्हा ने कथा के इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि कोरोना काल मे दिवंगत हुए लोगो की शांति के लिए एवं धर्म जागरण के लिए कराया जा रहा । इस आयोजन में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर मे जाकर न्योता दिया जाएगा ताकि लोग इस भागवत कथा का लाभ उठा सके। इस आयोजन के लिए सर्व समाज, सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रीतम दिवान , दुबेलाल साहू , प्रेम साहू (मंडल अध्यक्ष) , स्मिता चन्द्राकर , हितेश चन्द्राकर , नरेश चन्द्राकर , बाला चन्द्राकर , भोजनाथ देवांगन , पिलेश्वर पटेल, डाली ध्रुव उपस्थित रहे ।