बागबाहरा – भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के जन्मदिवस के अवसर पर आज बागबाहरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि फरोदिया के नेतृत्व में मुनगासेर पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र में 51 छायादार एवं फलदार पौधों को रोपा गया वही कार्यकर्ताओ द्वारा केक काटकर एवं मिठाई बांटकर प्रदेशाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिलेश्वर पटेल (मंडल अध्यक्ष) , मुकेश चन्द्राकर , घनश्याम साहू , हेमंत साहू (उपसरपंच टुरिझर) , प्रकाश पटेल , ओमप्रकाश देवांगन , दुर्गेश साहू , मोहित साहू , हरीश जगत , संजय साहू सहित युवामोर्चा एवं भाजपा मंडल के कार्यकर्ता शामिल रहे ।