बागबाहरा – दीपावली त्योहार के बैंकों में भारी भीड़ नजर आ रही है सुबह से ही ग्राहक सेवा केंद्र एवम बैंकों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है । स्टेट बैंक शाखा बागबाहरा में भी सुबह से लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए है । बतादे की बागबाहरा में स्टेट बैंक के 2 एटीएम मशीन एवं 3 ग्राहक सेवा केंद्र संचलित है बावजूद इसके ग्राहकों को सेवा नही मिल पा रही है नगर के एटीएम में पैसे नही है । बागबाहरा शाखा में एक केश काउंटर होने की वजह से ग्राहकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही बैंक कैशियर द्वारा 20 हजार से ऊपर की राशि के लिए ही लेनदेन की की सुविधा बागबाहरा शाखा में है बाकी लोगो को जो सुबह से लाइन में लगे हुए उनको खदेड़ा जा रहा है अब ऐसे में लोग कैसे अपना त्योहार मना पाएंगे । गौरतलब हो कि कल से 3 दिन बैंक की छुट्टी है ।


















