बागबाहरा – चिटफंड कंपनी मे निवेश करने वाले लोगों से आवेदन प्राप्त करने हेतु जिला कलेक्टर महासमुंद के द्वारा सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी को अधिकृत किया गया था । बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से आवेदन प्राप्त करने के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी बागबाहरा राकेश कुमार गोलछा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय बागबाहरा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय बागबाहरा में केंद्र बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा के माध्यम से सभी सचिव और रोजगार सहायको को भी निवेशकों के आवेदन प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया गया है। निवेशकों अपने आवेदन कंपनी से संबंधित दस्तावेजों के साथ दिनांक 6 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय में इन कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।