Electionछत्तीसगढ़महासमुंद सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद JCCJ में हुए शामिल, कांग्रेस से चल रहे नाराज By Satya Chandrakar - October 26, 2023 0 193 Facebook WhatsApp Twitter Linkedin Email Telegram रायपुर। कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद JCCJ में शामिल हुए. टिकट कटने से सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद नाराज चल रहे थे।वहीं जानकरों की माने तो किस्मत लाल नंद के इस निर्णय से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हों सकता है।