बागबाहरा – खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने आज दीपक अग्रवाल को अपना विधायक प्रतिनिधि (छग राज्य विद्युत मंडल खल्लारी) बनाया है । दीपक अग्रवाल ने विधायक प्रतिनिधि बनने उपरांत कहा कि मैं पूरी निष्ठा और सेवा के साथ पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने के लिए हमेशा कार्य करूंगा वही आज विधायक जी ने अपना प्रभारी बनाकर छेत्र के सभी पुराने कार्यकर्ताओ को अपने साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के की एक नई पहल की है जिससे कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है ।
दीपक अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि बनने पर शहजान पाशा , भूपेंद्र ठाकुर , मनोज गोयल , रूपेश गोयल , विष्णु महानंद , लखन बघेल , मनीष ठाकुर , बड़ा खान सहित कांग्रेसियों एवं मित्रो ने बधाई दी ।



















