महासमुंद ज़िले में कल से लगभग 1.12 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की दवा

0
491

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूर्ण

महासमुंद – राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान कल रविवार 31 जनवरी से प्रदेशभर में चलाया जाएगा। महासमुंद ज़िले में इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
ज़िले के लगभग एक लाख 12 हज़ार बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहतको रविवार 31 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, उप-स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, मातृ शिशु अस्पतालों में पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो के सफल संचालन के लिए ज़िले में करीब 1257 पोलियो बूथ बनाए गए हैं और करीब 2886 घर-घर भ्रमण दलों का गठन किया गया है। अभियान के दौरान करीब 1 लाख 12 हज़ार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में 0 से 5 साल के बच्चों को 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों की पहचान कर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
शहरी क्षेत्रों के बूथों की मॉनिटरिंग और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिकारियों को नियुक्ति किया गया है। मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है ।इसमें कुल 22 सदस्य है । अभियान को कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार ही चलाया जाएगा, जिसमें मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना, साबुन से हाथ धोना, शारीरिक दूरी का पालन भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here