बागबाहरा। बागबाहरा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग सहित अन्य 7 मांगों को लेकर महिला बाल विकास कार्यालय बागबाहरा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। नगर के दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने
बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता सहायिका बच्चों के शिक्षा से लेकर माताओं के बच्चों और गांव के हितग्राहियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते है, विभाग के अलावा अन्य विभाग द्वारा सौंपे गये सभी कार्य करते हैं। इसके बावजूद हमें जीवन निर्वाह करने लायक मानदेय भी नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कार्यकर्ता सहायिका भर्ती में समाज के उन महिलाओं को प्राथमिकता दिया जाता है जो गरीबी रेखा में आते है, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा को प्राथमिकता दी जाती है और यही लोग इसमें काम करते है, लेकिन हमें काम,परिश्रम और आज बढ़ती मंहगाई के अनुरूप बहुत ही कम मानदेय प्राप्त हो रहा है जिससे जीवन निर्वाह कर पाना बहुत कष्टप्रद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के समक्ष ये प्रमुख माँगे रखी…….
1 – शिक्षा कर्मियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावें।
2- जीने लायक वेतन कम से कम मध्यप्रदेश जैसे रू. 10,000 / स्वीकृत किया जावें।
3- चुनावी घोषणा पत्र को पूरा किया जावें । मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाया जावें।
4- सुपरवाईजर के रिक्त पदों को शत-प्रतिशत वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरा जावें
5- कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को सहायिकाओं से ही भरा जावें । 25 प्रतिशत के बंधन को समाप्त किया जावें।
6- मासिक पेंशन, ग्रेज्यवेटी, समूह बीमा का लाभ दिया जावें
7-मोबाईल, नेट चार्ज और मोबाईल भत्ता दिया जावें, तब तक मोबाईल में कोई कार्य न लिया जावें।
8- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से सेवा के दरमियान असामायिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावें।
बतादें कि धरना प्रदर्शन में अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुब नारे बाजी की साथ ही कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार विचार नही करती तो 1 नवम्बर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वरी घृतलहरे, उपाध्यक्ष भुवन ठाकुर सहित बागबाहरा ब्लाक भर के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।