रायपुर। विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को महादेव सट्टा में राजनेताओं तत्कालीन मुख्यमंत्री पुलिस के अफसरों की संलिप्तता को लेकर खुलकर सवाल उठे। आज के पहले ही तारांकित प्रश्न के जरिए भाजपा के राजेश मूणत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल-जवाब किया। मूणत ने एक-एक आरोपी का नाम उपमुख्यमंत्री से पूछा। जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य पुलिस ने 28 शिकायतों में कुल 90 अपराध दर्ज किए हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले में बड़ा बयान देते हुए बताया कि, मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की दुबई में शादी के लिए नागपुर से चार्टर्ड प्लेन में सवार सभी बारातियों की सूची ली जा रही है। सबकी संपत्ति की जांच करेंगे, कुर्क करेंगे। मूणत ने कहा कि यह मुद्दा पूरे प्रदेश से जुड़ा है। हजारों नौजवान महादेव एप के सट्टे के गोरखधंधे की चपेट में हैं। इसके संचालकों में प्रदेश, देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं। इसकी ईडी जांच कर रही है। मूणत ने पूछा कि इसके संचालक कौन कौन हैं, किन-किन की भूमिका सामने आई है। यह सरकार के संज्ञान में कब आया।



















