बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में करोना से लड़ने 5100 रुपये की मदद की घोषणा की है , साथ ही सभी से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि खुद के साथ साथ खुद के परिवार व समाज के प्रति अपनी जवाबदारी का जिम्मेदारी से निर्वाहन करें व कॅरोना वायरस से लड़ने छत्तीसगढ़ सरकार व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे प्रयासों में समर्थन करें । साथ ही साथ अंकित बागबाहरा ने खुद को मिला कर कुल 15 लोगों का एक समर्थन पत्र जन सहयोग करने बावत महासमुंद जिलाधीश को भेजा है जिसमें प्रमुख नाम
अंकित बागबाहरा,आनंद वर्गीस नर्रा,सोमनाथ टोंडेकर कन्हारपुरी,प्रेम दुबे लंमकनी,हरप्रीत छाबरा बागबाहरा,योगेश साहू बिराजपाली,तूफान दीवान घोयनाबाहरा,राजू जैन कोमाखान,अरिहंत जैन बागबाहरा,विक्की यादव सोनासिल्ली,पंकज शर्मा बागबाहरा,आशाराम बांधे बागबाहरा,वीरेंद्र शुक्ला बस्ती बागबाहरा,जित्तू चौहान बागबाहरा,अनुकी सेन कोसमर्रा प्रमुख है उन्होंने अपील की कि समाजसेवा से जुड़े अन्य संगठन शारीरिक मदद करने हेतु व आर्थिक रुप से सक्षम व्यक्ति मुख्यमंत्री सहायता कोष में जरूर इस बीमारी से लड़ने जरूर आर्थिक रूप से सहयोग करें । क्यों कि इस बीमारी से मिल कर, लड़ कर ही जीता जा सकता है ।।