किसान से धोखाधड़ी, राइस मिलर के खिलाफ अपराध दर्ज

0
1588

बागबाहरा – कन्हारपुरी के एक किसान से धान खरीदकर भुगतान नहीं करने मामले में खल्लारी पुलिस ने कोसरंगी स्थित बजरंग राइस मिल के संचालक बजरंग अग्रवाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कन्हारपुरी के किसान कांतीलाल साहू (60) पुत्र परू साहू ने नौ सितंबर को थाना एसपी को आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया था कि बजरंग राइस मिल कोसरंगी के संचालक बजरंग अग्रवाल ने 21 नवंबर 2017 से 14 दिसंबर 2017 तक धान खरीदा। कुल रकम 22 लाख 24 हजार 826 रुपये में से 16 दिसंबर 2017 से छह फरवरी 2018 तक मात्र 16 लाख 98 हजार रुपये का भुगतान किया। बाद शेष रकम पांच लाख 26 हजार 826 रुपये नहीं दिया। भुगतान पाने के लिए किसान ने कई बार चक्कर लगाया, मिन्नत की। बावजूद अग्रवाल ने भुगतान नहीं किया। बल्कि किसान से गाली-गलौज, मारपीट करने लगा। साथ ही किसान को जान से मरवाने की धमकी भी दी। इस बीच उन्हें किसान संगठन का सहयोग मिला और लोकतांत्रिक तरह से रकम मिलने की उम्मीद जगी। रकम पाने के लिए दो वर्ष से परेशान किसान कांतीलाल के पत्र पर एसपी शुक्ल ने संज्ञान लिया और एसडीओपी महासमुंद से जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर खल्लारी थाना में मामला दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here