नदी चरौदा सूखा लहरा मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लहरा : अंकित

0
869

बागबाहरा – ब्लॉक कांग्रेस कमीटी के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि खल्लारी विधानसभा के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नदी चरौदा में सन 2008 से सूखा लहरा मेला मनाया जा रहा है, अंकित बागबाहरा ने इसकी बढ़ती श्रद्धा के पीछे वास्तविक कहानी बताया कि पिलादाऊ ध्रुव नाम का नदी चरौदा का निवासी बम्हनी में 2007 में मेला देखने गया और वहां पर लहरा लिया, लहरा लेते हुए उसे आकाशवाणी सुनाई दी कि मैं तो तुम्हारे गाँव में नदी किनारे बैठा हुआ हूँ और तुम यहाँ लहरा ले रहे हो । उस समय पिलादाऊ ध्रुव ने ज्यादा ध्यान नही दिया पर पुनः एक दो दिन बाद सपना आया उसके बाद उसने ग्राम वासियों से बात कर यहां पर भी शिवलिंग की स्थापना कर सूखा लहरा की शुरुआत 2008 में की । वर्तमान शंकर भगवान का शिवलिंग चरौदा और फरौदा के बीच मे एक पहाड़ से 2010 से मिला और उसकी स्थापना कर जोर शोर से पूजन अर्चन शुरू किया गया ।

अंकित बागबाहरा ने बताया कि धीरे धीरे इसकी श्रद्धा बढ़ती जा रही है और आज नुआपाड़ा,बरगढ़,महासमुंद,बारनयापारा,कसडोल,सारंगढ़ आदि से हजारों लोग आते है।दर्शनार्थी जो भी मन्नत मांगते है वो पूर्ण भी हो रही है । आज वहां विधायक द्वारिकाधीश के हांथो शंकर भगवान का भव्य मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन करवाया गया, यहां रंगमंच के पास राधा कृष्ण मंदिर भी शुरू हो रहा है , शनि देव का मंदिर निर्माण का भी कार्य जारी है । अन्न की देवी शाकंभरी देवी को भी 3 वर्ष से छेरछेरा पूर्णिमा को उनकी जयंती के रूप में मनाया जा रहा है । इस पुण्य अवसर पर मुख्य रूप से विधायक द्वारकाधीश यादव,अंकित बागबाहरा महेंद्र साव,अनंत वर्मा,प्रेम डड़सेना,संजय अग्रवाल,ओमप्रकाश चक्रधारी,कमल साहू,
पिलादाऊ ध्रुव,घनश्याम चक्रधारी,शंकर पटेल,रतिराम ध्रुव,पुनौउ राम ध्रुव पूर्व सरपंच,उदेराम पांडे,भागिरती सेन,बहुरसिंह ध्रुव,चंद्रकुमार पांडे,चैतराम नायक,गंगूराम चंद्राकर अमोदी सहित आस पास के हजारों श्रद्धालु और ग्राम वासी मौजूद थे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here