सुपेला में आयोजित शिक्षक सम्मान सह बिदाई समारोह में कलेक्टर ने की शिरकत
धमतरी – कुरूद विकासखण्ड के ग्राम सुपेला में आज दोपहर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान एवं बिदाई समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा (बी) से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक श्री लोकनाथ का सम्मान किया। अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि ’परख’ के तहत पूर्व माध्यमिक शाला सुपेला में किए गए नवाचार स्थानीय सहभागिता से साधनों एवं संसाधनों के विकास के बारे में सुनकर वे यहां आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सुपेला के इस स्कूल का नाम काफी सुना था और यहां आकर परखा भी। बाउण्ड्रीवाॅल में बेहतरीन संदेशयुक्त चित्रकारी, किचन गार्डन, सुव्यवस्थित वाचनालय वास्तव में सराहनीय हैं।
कलेक्टर ने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ-साथ सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में किए गए सहयोग तथा ग्रामीणों की सक्रियता व सहभागिता की प्रशंसा करते हुए जिला स्तर पर आदर्श स्कूल के तौर पर विकसित करने की बात कही। साथ ही स्कूल परिसर में स्वच्छता, सुव्यवस्थित रख-रखाव व प्रबंधन के लिए शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी अपेक्षित और सकारात्मक बदलाव लाने की बात कही।
मुख्य अतिथि की आसंदी से सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री साहू ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगे भी गुरू-शिष्य की गौरवशाली परम्परा को सुदृढ़ बनाए रखने व भविष्य में भी ग्रामीणों से अनुकूल सहयोग मिलने की मंशा जाहिर की। इसके पहले कलेक्टर ने शाला परिसर में स्थानीय सहयोग से बनाए गए आकर्षक भित्तिचित्र, प्रांगण, किचन गार्डन, वाचनालय, भूतपूर्व सैनिक की स्थापित प्रतिमा तथा पेयजल व्यवस्था का अवलोकन किया और मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की पेशकश की गई। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.के.साहू, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री बिपिन देशमुख, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद श्री डी.पी.सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री डी.एस.कुशवाहा, स्थानीय सरपंच श्री चेतनलाल देवांगन सहित गौठान समिति के अध्यक्ष श्री साहू के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।