जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

0
978

बागबाहरा।। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्रालय भारत सरकार) रायपुर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंर्तगत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर दिनांक 24.12.2021, दिन शुक्रवार को शासकीय आई.टी.आई. प्रतिभा स्कूल के पास, बागबहरा में किया जा रहा है। जिसके आयोजक ग्रामीण उत्थान सेवा समिति जीयूएसएस है। इस कार्यक्रम के अंर्तगत महासमुंद जिले एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थापित किये जा सकने वाली लघु एवं कुटीर उद्योगों की जानकारी परियोजना प्रपत्र बैंक से वित्तीय सहायता (ऋण) संबंधी जानकारी दी जायेगी साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंर्तगत ऋण की अधिकतम सीमा रु.25 लाख व अनुदान की अधिकतम सीमा 35 प्रतिशत योजना व पीएमईजीपी के तहत द्वितीय ऋण की अधिकतम सीमा 1 करोड व अनुदान की अधिकतम सीमा 15 की विस्तृत जानकारियां दी जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here