छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु जारी किया विज्ञापन

0
537

बागबाहरा।। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का विज्ञापन जारी किया है। राज्य लोकसेवा आयोग इस बार कुल 199 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।
इस बार डिप्टी कलेक्टर के कुल 15 पदों और डीएसपी के कुल 25 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। डिप्टी कलेक्टर के 7 पद सामान्य, 2 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति और 2 पद ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे। वहीं डीएसपी के 25 पदों में 10 पद अनारक्षित, 2 अनुसूचित जाति, 9 अनुसूचित जनजाति और 4 पद ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे।

डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर के अलावा 15 अलग-अलग पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जायेगी। वित्त सेवा आयोग के लेखा अधिकारी के लिए 11 पद, खाद्य अधिकारी व फूड डायरेक्टर के 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास के लिए 1 पद, सहायक संचालक आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास विभाग के 5 पद, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के 9 पद, वित्त एवं योजना विभाग के बैकलाग सहित 27 पद, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के 19, नायब तहसीलदार के 14 पद, आबकारी उप निरीक्षक के 12 पद, उप पंजीयक के 1 पद, वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 17 पद, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी के 30 पद और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पदों के लिए लोक सेवा आयोग परीक्षा लेगा।

पीएससी की ओर से जारी विज्ञापन में प्रांरभिक परीक्षा आगामी 9 फरवरी 2020 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 और द्वितीय पाली दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 17, 18, 19 और 20 जून 2020 की रखी है। आवेदक प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6 दिसंबर 2019 से 4 जनवरी 2020 तक अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में और मुख्य परीक्षा कुल 5 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। मुख्य परीक्षा अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर में परीक्षा आयोजित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here