बागबाहरा।। अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बागबाहरा पुलिस ने अवैध गांजा का परिवहन कर रहे एक महिला व पुरुष को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की कार उडिसा की ओर से बागबाहरा रायपुर की ओर आ रही थी। मुखबिर सूचना पर बागबाहरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एन एच 353 थाना के सामने जाकर घेराबंदी की गई। जिस पर एक सफेद रंग कार एमपी 04 सीके 6373 आया जिसे थाने के सामने ही रोका गया और पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की व बीच वाली सीटी के नीचे छिपा कर रखें 19 पैकेट जो खाखी रंग के सेलोटेप झिल्ली से बंधा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 60 साठ किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत तीन लाख रूपये आंकी गई है। गाडी चला रहे आकाश आदिवासी पिता कैलाश आदिवासी उम्र 26 वर्ष निवासी शिवम टाकिज के पास वार्ड नं 03 दतिया थाना व जिला दतिया उसके बगल सामने सीट पर रश्मि जायसवाल पति विजय कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष सा. उत्तमनगर दिल्ली वार्ड नं 03 संतोषी शितला मंदिर के पास दिल्ली निवासी बताई। आरोपियों के विरूद्ध 20 (ख)नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्यवाही थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सोनचंद डहरिया, आरक्षक विरेन्द्र तिवारी, एकलब्य बैंस, विक्रम लहरे , आनंद लहरे, अर्चना जयसवार मौजूद थे।



















