बागबाहरा – राज्य शासन द्वारा धान कोचियों पर नकेल कसने एवं उड़ीसा एवं अन्य राज्यो से आ रहे धान को रोकने के लिए बागबाहरा एसडीएम भागवत जायसवाल के निर्देशन पर खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ने बागबाहरा ब्लॉक में अलग अलग जगह छापेमार कार्यवाही कर 1903 कट्टा धान जप्त कर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । बतादे की बागबाहरा के सुखरीडबरी में प्रीतम साहू के दुकान एवं गोदाम से 1795 कट्टा धान, पूनम साहू सुखरीडबरी के दुकान से 58 कट्टा धान , नरेश ठाकुर भालुकोना के दुकान से 50 कट्टा धान जप्त किया गया है । छापामार कार्यवाही के दौरान कौशल ध्रुव (मंडी सचिव बागबाहरा) , आरती यादव (खाद्य निरीक्षक बागबाहरा) , संजय शर्मा (सहा.खाद्य अधिकारी) सहित मंडी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कौशल ध्रुव (सचिव कृषि उपज मंडी बागबाहरा) – पूरे क्षेत्र में हमारी टीम द्वारा धान कोचिये एवं उड़ीसा समीपस्त रास्तो पर जांच चौकी लगाकर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि कोचियों पर नकेल कसा जा सके और मूल किसान ही अपने धान बेच सके ।



















