दंतेवाड़ा पुलिस को मिली सफलता
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आज एक ईनामी नक्सली ने आत्मसर्पण कर दिया। जिस नक्सली ने आज आत्मसमर्पण किया है कई घटनाओं में शामिल रहा लगातार इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिससे नक्सली बैकफुट पर पहुंच चुके हैं और लगातार इन इलाकों से नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं
आत्मसर्पित माओवादी प्लाटून नम्बर 26 का सेक्शन कमाण्डर बामन मंडावी ने नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं खोखली विचारधारा से तंग आकर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के समक्ष आत्मसमर्पण किया। समर्पण करने आए नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये दी गई ।