मारुति सियाज कार में 36.270 किलो ग्राम चांदी एवं 12,70,000 (बारह लाख सत्तर हजार)रुपये नगदी के साथ दो व्यकित गिरफ्तार

0
487

कार में सीट के पीछे चैम्बर बना कर छिपा कर रखे थे चांदी और नगदी

दोनों व्यक्ति आपस मे रिश्तेदार (जीजा साल )आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ओडिसा के रास्ते महासमुंद जिले से होकर जाने वाले अवैध परिवहन पर कार्यवाही करे। उन क्षेत्रों में अपने मुखबिरों को सक्रिय करें और अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त कर उस पर लगातार कार्यवाही करें। उक्त ‍निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी बागबाहरा उनि स्वराज त्रिपाठी को दिनांक 02/02/2021 को जरिये मुखबिर  सूचना मिला कि एक संदिग्ध वाहन में नगदी रकम एवं चांदी लेकर कुछ लोग खरियार रोड से महासमुन्द की ओर आ रहे है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के साथ NH353 रोड थाना के सामने चण्डी मंदिर मोड़ के पास पहुंचकर कार क्रमांक UP 80 FN 4393 की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर बने चेम्बर के अंदर रखे कुल वजनी 36.270 किलो ग्राम चांदी तथा नगदी रकम 12,70,000 रूपये रखा मिला। वाहन में मिले उक्त नगदी रकम एवं चांदी के ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता उम्र 30 साल साकिन अंसल नगर थाना ताजगंज आंगरा उत्तर प्रदेश 02. सचिन गुप्ता पिता रमेश चन्द्र उम्र 32 साल साकिन जंगजीत नगर थाना सदर आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताये। सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता उसके घर में अणर्व ज्वेलर्स के नाम से चांदी की ट्रेडिंग अपने साले सचिन गुप्ता पिता रमेश चन्द्र के साथ मिलकर करना बताया तथा आगरा से लगभग 70 किलो ग्राम की ज्वेलरी को बिक्री करने हेतु उडीसा में विभिन्न ज्वेलरी शॉप में चांदी की ज्वेलरी को बिक्री कर बिक्री रकम व शेष बचे ज्वेलरी व व्यापरियों से ली कच्ची चांदी को लेकर वापस आगरा जाना बताया। जो सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता एवं सचिन गुप्ता पिता रमेश चंद गुप्ता को उक्त नगदी रकम तथा उन व्यापारियों से कच्ची चांदी तथा शेष ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर एवं अपराध के संबंध में संदेह होने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के कार के डिक्की में रखे चांदी कुल वजनी 36.270 किलो ग्राम जुमला कीमती करीब 25,38,900 रूपये नगदी रकम 12,70,000 रूपये वाहन कीमती 8,00,000 रूपये कुल जुमला 46,08,900 रूपये को धारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त किया गया। गहनों एवं नगदी रकम को सीलबंद किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी , आरक्षक भूपेंद्र चंद्राकर, आर. एकलव्य बैस, विक्रम लहरे, मेहत्तर साहू का विशेष योगदान रहा।

जप्त मशरूका
01. चांदी कुल वजनी 36.270 किलो ग्राम कीमती करीब 25,38,900 रूपये
02. नगदी रकम 12,70,000 रूपये
03. परिवहन में प्रयुक्त वाहन सुजुकी सियाज कार क्रमांक UP 80 FN 4393  कीमती करीब 8,00,000 रूपये।(जुमला कीमती  कुल  46,08,900)

नाम आरोपी
01. सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता उम्र 30 साल साकिन अंसल नगर थाना ताजगंज आंगरा उत्तर प्रदेश

02. सचिन गुप्ता पिता रमेश चन्द्र उम्र 32 साल साकिन जंगजीत नगर थाना सदर आगरा उत्तर प्रदेश

वाहन चालक बॉबी झा पिता विनोद कुमार झा उम्र 22 साल साकिन राजपुर चुंगी थाना ताजगंज आगरा(उत्तरप्रदेश)
जुमला कीमती  कुल जुमला 46,08,900 रूपये)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here