आबकारी विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा पर बड़ी कार्यवाही- 1100नग. मदिरा के साथ आरोपी गिरफ़्तार

0
757

आबकारी वृत बागबाहरा की कार्यवाही शुष्क दिवस पर पकड़ी गयी दिगर प्रांत की शराब

बागबाहरा – शुष्क दिवस के दिन आबकारी विभाग द्वारा उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्यवाही की गयी मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा बोडरिदादर बाघामुड़ा मार्ग पर आरोपी प्रमोद सतनामी निवासी ग्राम क़ुलियाबांधा थाना बेलटुकरि ज़िला नयापारा(उड़ीसा) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके क़ब्ज़े से चार जूट की बोरियों में भरी 1100नग ज़ेब्रा छाप उड़ीसा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200ml कुल 220.0ली. मदिरा जप्त किया गया । उक्त आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(a) के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया ।उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मधुकर श्याम हरित, कौशल सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक शिवकुमार साहू, आरक्षक इरफ़ान अली , लेखराम देशमुख एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर के द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here