धमतरी क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा – मंत्री श्री लखमा

0
442

जिले के प्रभारी मंत्री ने ग्राम खरेंगा में 45 लाख 96 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

धमतरी – प्रदेश के वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज शाम धमतरी विकासखंड के ग्राम खरेंगा में 45 लाख 96 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। वर्षों से लंबित निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि वह धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते धमतरी जिला और जिलावासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री लखमा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भूपेश सरकार ने साल भर के अंदर ही अपनी  सकारात्मक कार्यशैली से यह साबित कर दिया कि वह आमजनता के हितों की हरहाल में रक्षा करेगी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कोलियारी- खरेंगा-दोनर मार्ग निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गत माह धमतरी प्रवास के दौरान दिए जाने की जानकारी दी।

इसके पहले मुख्य अतिथि श्री लखमा ने सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिसमें 17.20 लाख रुपए की लागत से गली सीमेंटीकरण, ठाकुरदेव चबूतरा निर्माण 2.26 लाख रुपए, साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण, सरस्वती शिशु मंदिर भवन निर्माण तथा सांस्कृतिक मंच (तीनों कार्य की लागत 5-5 लाख रुपए) और दो कार्यों का भूमिपूजन जिसमें 6.50 लाख रुपए का सतनामी समाज सामुदायिक भवन और 5 लाख रुपए की लागत वाले प्राथमिक शाला परिसर में अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल हैं।  इस अवसर पर धमतरी के पूर्व विधायक श्री गुरुमुख सिंह होरा, वरिष्ठ नागरिक श्री मोहन लालवानी, जिला पंचायत के सदस्य श्री नीशु चंद्राकर, जनपद पंचायत धमतरी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती घमेश्वरी साहू सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here