रायपुर। धान खरीदी के मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से समय मांगा था। बुधवार को दिन में राष्ट्रपति भवन से मुलाकात का समय मिल गया था । मुख्मयंत्री ने छह मंत्रियों के साथ दिल्ली जाने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन देर रात को फोन आया कि राष्ट्रपति गुरुवार को नहीं मिल पाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल अब दो मंत्रियों के साथ दिल्ली जाएंगे उन्होंने कहा कि अब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से धान के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारवार्ता में बुधवार राजीव भवन में बताया था कि गुरुवार शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मिला है। उनके साथ मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, अमरजीत भगत और रविंद्र चौबे दिल्ली जाएंगे।
रात करीब 9.30 बजे राष्ट्रपति भवन से मुलाकात रद की जाने की सूचना आई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केवल खाद्य मंत्री भगत और कृषि मंत्री चौबे के साथ दिल्ली जाने का फैसला लिया।बतादें कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात समय मांगा था, पीएमओ से जवाब आया कि प्रधानमंत्री देश से बाहर हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों और अनाज का अपमान किया है।



















