बागबाहरा नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार 21 दिसंबर को 15 वार्डो के लिए बनाए गए 18 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से 3 बजे तक 54.45,% मतदान की खबर है , आपको बता दें बागबाहरा नगरपालिका क्षेत्र में कुल 14356 मतदाता हैं, जिनमें 7014 पुरुष 7337 महिला एवं 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं,

सुबह-सुबह मतदान के शुरुआती दौर में सभी 18 बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम देखने को मिली लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद मतदाता अपने-अपने घरों से निकले तथा उत्साह के साथ मतदान करने बूथों पर कतारबद्ध नजर आए।



















