बागबाहरा – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि भाजपा ने अपने 15 सालों के कुशासन में किसानों को केवल आत्महत्या करने को मजबूर किया अब वहीं भाजपा और उसमें बैठे हुए नुमाइंदे किसानों को अवैध कामों की ओर ढकेल रहे है वह उनको गांजे की खेती और अपराध करने और चोरी करने को उकसा रहे हैं अंकित बागबाहरा ने बताया कि वर्तमान यशस्वी मुख्यमंत्री माटी पुत्र किसान पुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने मात्र एक वर्ष के कार्यकाल मे अपने 36 में से 22 वादे पूर्ण कर लिए है और आज भाजपा की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है, आज भाजपा के नेता बेरोजगार हो गए है और बेरोजगारी से बौखला कर ऊटपटाँग बयान बाजी कर रहे हैं।
अंकित बागबाहरा ने आरोप लगाया कि कोचियों को संरक्षण देने वाली भाजपा सरकार आज अपने मालिकों की व्यथा से व्यथित हो उटपटांग बयान बाजी कर रही है पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा पलायन करवाने वाले भाजपाई हैं, अवैध शराब का विक्रय करने वाले भाजपाई हैं, जुआ सट्टा खिलाने वाले भाजपाई हैं,गांजा बिकवाने वाले भाजपाई हैं , महिलाओं की अस्मत के पूरे देश में खिलवाड़ करने वाले भाजपाई है, किसानों को मजदूरों को आत्महत्या को मजबूर करने वाले भाजपाई है और आज वह किसानों को भी दो नंबर के कामों में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं ।।
दूसरी तरफ वर्तमान कांग्रेस सरकार में सच्चाई यह है कि 15 साल के भाजपाई कुशासन के बाद पहली बार आज किसान सबसे ज्यादा लाभ में है, पहली बार किसानों का कर्जा माफ हुआ है, पहली बार किसानों का सिंचाई का शुल्क माफ हो गया है, पहली बार किसानों को जमीन अधिग्रहण में मुआवजे में चार गुना मुआवजा मिलने वाला है ,पहली बार किसानों को दूसरी बार 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलने वाला है, पहली बार किसानी का रकबा पूरे छत्तीसगढ़ में बड़ा है, पहली बार पूरे देश में जहां पर आर्थिक मंदी है दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में आर्थिक उन्नति हो रही है । पहली बार छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति और नृत्य को बढ़ावा देने अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हुआ पहली बार छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है ,पहली बार छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों पर छुट्टियां घोषित की गई ,पहली बार छत्तीसगढ़ी को पढ़ाई में शामिल किया गया,पहली बार छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ते की कीमत 4000 रुपये हुई है, पहली बार छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की सरकार रामराज के असली दर्शन हो रहे हैं और दूसरी तरफ जो भाजपा के नेता बेरोजगार हो चुके हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो ऊंट पटांग बयानबाजी करके वह वर्तमान सुशासन को वर्तमान रामराज की परिकल्पना को साकार होता देख पचा नहीं पा रहे और अपने कोचिये मित्रों को संरक्षण देने में असफल रहने के कारण अनापशनाप बयान बाजी कर रहे है ।
दूसरी तरफ आंकड़ों की सच्चाई में देखें तो बागबाहरा में कुल 24 धान खरीदी केंद्रों में पंजीकृत कुल 27648 किसानों में से आज जबकि एक माह भी पूर्ण नही हुआ है और डेढ़ माह की खरीद और बाकी है तो पर भी लगभग 12133 किसानों से खरीदी हो चुकी है । और समस्या में वही है जो पूरे रकबे में फसल नही उगाते थे औऱ बाहर से धान मंगा के यहां खपाते थे, आज छोटे लघु व सीमांत किसान तो कांग्रेस शाशन को आशीर्वाद देते देते नही थक रहे कि पहली बार 15 साल बाद उनको इतनी आसानी से बिना बेइज्जत हुए व कमीशन खिलाये धान बेचने मिल रहा है, पहली बार डिफॉल्टर किसान भी धान बेचने छाती चौड़ी कर समितियों में ले जा रहा है ।
अंत मे अंकित बागबाहरा ने बताया इस बार कुल किसानों की संख्या के साथ साथ खेती के रकबे में भी इजाफा हुआ है और बिक्री भी बढ़ी है अंकित ने बताया कि पिछले साल खरीदी में जहां कोमाखान केंद्रीय बैंक के अंतर्गत आने वाली समितियों में 3 माह में लगभग साढ़े सात लाख क्विंटल धान खरीदा गया था वहीं वर्तमान में एक माह भी नही बीता है और लगभग पौने तीन लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है । वही बागबाहरा अंतर्गत आने वाले कुल 10 धान ख़रीदी केंद्रों में लगभग 1342 किसान बढ़ें है और लगभग 1000 एकड़ जमीन नई पंजीकृत हुई है उसी प्रकार पिछले वर्ष जहां लगभग 5 लाख 90 हजार क्विंटल 3 माह में खरीदा गया था वही इस बार एक माह भी पूर्ण नही हुआ है और लगभग पौने दो लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है । अंकित बागबाहरा ने भाजपा को आम जन को दिग्भ्रमित ना करते हुए सत्यता को जनता के सामने लाने आग्रह किया है और दावा किया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद आज पहली बार किसान भी सम्पन्नता के नए आयाम गढ़ रहा है और मेरा छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है ।



















