GATE परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 143 रैंक हासिल कर आर्यन ने बढ़ाया बागबाहरा का मान

0
549

बागबाहरा – नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी सोनू ड्रेसेस के संचालक गीतेश बागानी के सुपुत्र आर्यन (कान्हा)बागानी ने प्रथम प्रयास में ही GATE परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 143 वॉ मेटलर्जी ग्रुप में उत्तीर्ण कर नगर का गौरव बढ़ाया है । शुरू से ही मेधावी रहे आर्यन ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक अर्जित किया था ।
बतादे की इस वर्ष GATE परीक्षा में 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कान्हा के 143 रेंक मिलने पर शिवम बागानी (भाई), राजेश बागानी (बड़े पापा) , सहित परिजनों एवं मित्रो ने बधाई दी है । कान्हा ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता – पिता एवं शिक्षक को दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here