जनता कर्फ्यू के समर्थन में घर से नही निकले लोग दिनभर सुनी रही सड़के

0
781

शाम 5 बजते ही ताली , थाली और घंटी बजाकर किया कोरोना कर्मवीरों का सम्मान

बागबाहरा – नोवेल कोरोना के संक्रमण से लड़ने एवं बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगाया गया था जनता कर्फ्यू मतलब जनता के लिए जनता के द्वारा लगाया गया कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू के दौरान नगर की सड़कें दिनभर सुनी रही लोग घरों में कर्फ्यू का समर्थन करते नजर आए है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर  नावेल कोरोना वायरस के लिए दिनभर मुस्तैद रहे कर्मवीरों के लिए शाम 5 बजे ताली , थाली , घंटी एवं अन्य चीजों को बजाकर अभिवादन करने की बात कही थी

उसी तर्ज में  घर और बहुमंजिला इमारतों की बिल्डिंग से निकलकर लोगों ने शंख, घंटी बजाकर ,थाली और ताली  बजाकर आपातकालीन परिस्थितियों में कार्यरत कोरोना सेनानियों के सम्मान अभिवादन प्रस्तुत किया। जनता कर्फ्यू के आव्हान पर पूरा देश एक साथ नजर आया।

सूनी गलियों में अचानक बालकनी और घर के बाहर आकर थाली, ताली, घंटी और शंख की शोर सुनकर जानवर भी भागते नजर आए। ऐसा लगा कि मानो कोई त्यौहार मनाया जा रहा है। इधर देश के कई हिस्सों में जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा प्रदान करने वालों के सम्मान और आभार व्यक्त करने जनता ने शाम पांच बजे छतों और बालकनियों पर ताली और घंटियां बजायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here