बागबाहरा – जनपद पंचायत बागबाहरा में 15 वर्षो बाद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर अपने पूरे टीम के साथ उपाध्यक्ष तथा सभापति के पद मे कब्जा करने मे सफल रही है गौरतलब हो की इसके पहले नायकराम चंद्राकर एवं रंजना महेन्द्र चंद्राकर भी अपने टीम के साथ समितियों मे कब्जा करने मे सफलता हांसिल किये थे । आज 7 मार्च को जनपद पंचायत के स्थायी समितियों के चुनाव भागवत जायसवाल (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ) , बलराम तम्बोली( नायब तहसीलदार) , एम. आर.यदु (सीईओ जनपद पंचायत बागबाहरा ) एवं लेखापाल गौरहा के नेत्तृत्व में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुआ।
जनपद पंचायत बागबाहरा के स्थायी समितियों के लिए निम्मानुसार सभापति चुने गये है जिसमे सामान्य प्रशासन – स्मिता हितेश चंद्राकर , शिक्षा स्थाई समिति – भेख लाल साहू कृषि विभाग – थानसिंह दीवान , महिला एवं बालविकास सामिति – धरम दीवान , वन समिति – मंगलूराम ठाकुर , स्वास्थ्य विभाग सामिति – उत्तम राणा , संचार संकर्म सामिति – दिप्ती चंद्राकर , सहकारिता एवं उद्योग सामिति – खिलेश्वरी साहू , स्वच्छता सामिति – ममता चंद्राकर , उद्यानिकी विभाग सामिति – इन्द्रा परदेशी बंजारे है ।
उल्लेखनीय है की सभी समितियों मे पांच पांच सदस्य निर्वाचित हुये है।