युवा महोत्सव के तहत आदिवासी नृत्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करें: कलेक्टर

0
370

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के शत-प्रतिशत कव्हरेज पर दिया जोर

धमतरी – कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज अपराह्न समय-सीमा की बैठक में युवा महोत्सव के तहत आदिवासी नृत्य में अधिकाधिक सहभागिता के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को दिए। साथ ही जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड नगरी में विशेष रूप से मुहिम चलाकर प्रचार-प्रसार करने एवं आश्रम-छात्रावासों में फ्लेक्स लगाकर विद्यार्थियों की अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।


कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में 21 नवम्बर से एक दिसंबर के बीच युवा महोत्सव का आयोजन दो चरणों में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। इसके पहले चरण में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक विधाएं आगामी एक दिसंबर को जिला स्तर पर नगर पंचायत आॅडिटोरियम एवं स्वामी विवेकानंद इनडोर हाॅल कुरूद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पहले विकासखण्ड स्तर पर 21 नवंबर को नगरी विकासखण्ड में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, श्रृंगि ऋषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में, 23 नवंबर को धमतरी विकासखण्ड में स्थानीय बाबू पंढरीराव कृदत्त इनडोर हाॅल आमातालाब धमतरी, 25 नवंबर को मगरलोड विकासखण्ड में शासकीय कन्या शाला भैंसमुंडी और 28 नवंबर को कुरूद विकासखण्ड में नगर पंचायत आॅडिटोरियम एवं स्वामी विवेकानंद इनडोर हाॅल कुरूद में आयोजित किया जाएगा। खेल अधिकारी ने बताया कि दूसरे स्तर पर फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, राॅक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, व्यंजन प्रतियोगिता, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज, निबंध इत्यादि प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं। इसी तरह जिला स्तर पर आगामी एक दिसंबर को नगर पंचायत आॅडिटोरियम एवं स्वामी विवेकानंद इंडोर हाॅल कुरूद में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में सफल रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 12 जनवरी 2020 को राजधानी रायपुर में हिस्सा लेंगे।


बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए नगरी ब्लाॅक के ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र, जहां पर शिशुवती/गर्भवती महिलाएं नहीं पहुंच रही हैं, उन्हें उनके निवास के आसपास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फुलवारी की भांति कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। समीक्षा के दौरान नगर पंचायत मगरलोड में सिटी बस का चालन के संबंध में विभागों से समन्वय स्थापित नहीं करने तथा उक्त प्रकरण को मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा गम्भीरता से नहीं लिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृहमंत्री के निर्देशानुसार जेल परिसर के बाहर शेड का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। इसके अलावा विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस अवसर पर डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here