एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्धावस्था में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग..

0
689

महासमुंद-प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे व जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल के नेतृत्व में दुर्ग जिला के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में सतनामी समाज के एक परिवार के पांच सदस्यों की हुई संदिग्ध परिस्थितियों मौत की सीबीआई जांच कराने की हेतु महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम से अपर कलेक्टर महासमुंद को समाजजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत ने राज्य के कानुन ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पुलिस द्वारा जो कहानी बताई जा रही है वो मौके वारदात की घटना से बिल्कुल अलग नजर आ रही है।इस संबंध में प्रदेश के सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा मृतकों के गृह ग्राम जाकर मौके वारदात का मुआयना किया गया। तथा थाना प्रभारी से भी जानने का प्रयास किया गया। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली से बहुत सारे संदेह को जन्म देता है। जैसे मौके वारदात की जगह को सफाई किया गया है। फांसी वाले कमरे को सिलिंग ना कर फोरेंसिक टीम से जांच नहीं कराया गया है। यदि मृतक कर्ज से परेशान था तो कौन लोग हैं जो उन्हें वसुली के लिए परेशान कर रहे थे। जिसके कारण मृतक परिवार ने कथित रूप से ये खौफनाक कदम उठाने को मजबुर हुआ है।या फिर परिवार कोई बड़ा षड़यंत्र का शिकार हुआ है। स्थानीय पुलिस की जांच से सच्चाई सामने आने की संभावना बहुत कम है। साथ ही राज्य में सतनामी समाज के साथ लगातार प्रताड़नाओं की घटना में बढ़ोतरी हो रही है।इसलिए बठेना की घटना का उच्चस्तरीय जांच एजेंसी सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की आवश्यकता है। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष लेखराज बंजारे, कन्हैया टोंडेकर, देवेन्द्र टंडन सुअरमाल,सोनु टंडन, सुकालू बंजारे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here